Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोते व पुत्रवधु पर दराट से हमला करने वाले ससुर को 14 दिन के लिए भेजा रिमांड पर

ऊना,रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना ऊना के तहत चड़तगढ़ में 2 वर्षीय पोते व पुत्रवधु पर दराट से हमला करने वाले ससुर को पुलिस ने रविवार अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी ससुर विशन दास निवासी चरतगढ़ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जा रही है।


गत दिवस विशन दास ने जमीनी विवाद को लेकर बहु ज्योति व पोते राम पर दराट से हमला कर दिया। हमले में दोनो लहुलूहान हो गए, जिनका पीजीआई में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ऊना हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिकत हिरासत में भेजा है। वहीं घायल मां-बेटे की हालत में पहले से सुधार आया है।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर