Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडल फतेहपुर के अंतर्गत नंगल तडोली बरोह संपर्क मार्ग की दशा खराब

बडूखर/ अश्विनी चौधरी
लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के अंतर्गत नंगल तडोली बरोह संपर्क मार्ग की दशा दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है।
उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत क्षेत्र की सड़कों का हाल बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है। गाड़ी लेकर इन पर सफर करना जान को जोखिम में डालने के बराबर है।
क्षेत्र की जनता लंबे समय से इन सड़कों की खराब स्थिति को लेकर प्रशासन वह विभाग को को अवगत करवा चुकी है लेकिन स्थिति सुधरने की बजाय बदतर होती जा रही है। जबकि विभाग कानों मैं जूं तक नहीं रेंगती।
नंगल पंचायत बीडीसी जितेंद्र पठानिया प्रधान करनैल गुलेरिया, महिंदर तिलक राज, विजय गुलेरिया, ज्ञानचंद, गगन सिंह, ओंकार आदि का कहना है की नंगल से बरोह संपर्क मार्ग की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है इसके अलावा फतेहपुर बडूखर संपर्क मार्ग का भी हाल किसी से छुपा नहीं है। 
लोगों ने यह आरोप लगाया है कि उन पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों के लिए दबाव बनाया जाता है और इसके एवज में उन्हें कहा जाता है कि जब तक वह शिकायतें वापस नहीं लेंगे तब तक सड़कों का काम नहीं चलेगा।

स्थानीय लोगों ने इन दोनों संपर्क मार्ग को दोबारा तारकोल डालकर पक्का करने की मांग की है।

इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता फतेहपुर अरुण वशिष्ठ ने बताया की जैसे ही फतेहपुर - बडूखर मार्ग का काम लगेगा उस दौरान इस संपर्क मार्ग को भी ठीक कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

19 साल के युवक को जाहू पुलिस ने  96 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार