Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर के सदस्यों ने पौधारोपण का कार्यक्रम किया आयोजित

पालमपुर, रिपोर्ट 
धौलाधार सेवा समिति पालमपुर के सदस्यों ने पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में सदस्यों ने देवदार के लगभग 50 पौधे रोपित किए l यह पौधारोपण आईटीआई शुगर के साथ लगती कूड़ा संयंत्र केंद्र को जाने वाली सड़क के किनारे किया गया । 
इस कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर  रविंद्र सिंह रवि , समिति के अध्यक्ष इंजीनियर एसके मेहता  , महासचिव ओम प्रकाश कोषाध्यक्ष सुरेश राणा वाई आर  बख्शी  डॉक्टर जे सी राणा , शांति स्वरूप शर्मा राजकुमार चौधरी विशाल कटोच  रिजुल चौधरी  एवं अन्य सदस्यों ने  भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

कैदी फरार: ऊना में दो पुलिस कर्मचारी हुए निलंबित