Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपमंडल ज्वाली मे राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाड में ेंजोनल स्तरीय खेलो का हुआ शुभारंभ




जवाली, राजेश कतनौरिया
 ज्वाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाड में आज वीरवार को जोनल स्तरीय पर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ हवलदार ज्ञान चंद तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्व अंग है खेलों से हमारा शरीर एवं मानसिक विकास होता है  तथा इन खेलों में मस्तगढ़़  व प्लौहडा़ के बच्चों ने अपना अपना जौहर दिखाया। 
राजकीय प्राथमिक पाठशाला भलाड के मुख्य शिक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल में   लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वाॅलीवाल,वैडमिटन आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

19 साल के युवक को जाहू पुलिस ने  96 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार