Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

29 मई को बड़ा भंगाल के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से होंगी टीम रवाना

                                                          शनिवार को हुआ हेलीकॉप्टर का ट्रायल

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद 

जिला कांगड़ा और बैजनाथ की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल में लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को हेलीकॉप्टर का ट्रायल हुआ। इस दौरान हेलीकाप्टर  ने बैजनाथ के इंदिरा गाधी स्टेडियम से बड़ा भंगाल के लिए उड़ान भरी। बैजनाथ के एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि सेना के हैलीकॉप्टर के सफल ट्रायल के बाद 29 मई को 6 सदस्यीय टीम को ईवीएम मशीनों के साथ बड़ा भंगाल रवाना किया जाएगा, जोकि वहां लोकसभा चुनावों को सुनिश्चित करवाएगी। 

उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल में लोकसभा चुनावों में प्रतिशतता पूरी करवाने का टीम द्वारा प्रयास किया जाएगा। वर्ष 2009 के बाद से लगातार बड़ा भंगाल में चुनावों को लेकर टीम को हैलीकॉप्टर से रवाना किया जाता रहा है।बैजनाथ के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में महज 159 वोटर हैं। यहां आज तक कोई भी नेता चुनाव प्रचार या वोट मांगने नहीं आया है। बड़ा भंगाल के कुछ लोग बीड मे रहते हैं, जो कि बीड मतदान केंद्र मे ही अपने वोट देंगे,और जो अन्य लोग वहां रह गए है, उनके लिए मतदान केंद्र की व्यवस्था की जाती हैl





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र