Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन तहसीलदार और छह नायब तहसीलदार के तबादले के आदेश जारी

                         हिमाचल सरकार ने 3 तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार किए स्थानांतरित

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदार और छह नायब तहसीलदार के तबादला आदेश जारी किए हैं। तहसीलदार नेरवा जिला शिमला विनोद कुमार को तहसीलदार नौहराधार जिला सिरमौर, तहसीलदार मंडी सदर नरेंद्र कुमार को तहसीलदार सैंज जिला कुल्लू और तहसीलदार बंजार रमेश कुमार को तहसीलदार धर्मपुर जिला मंडी लगाया गया है।

नायब तहसीलदारों में सहायक चकबंदी अधिकारी सीमा बाली को निदेशालय भू अभिलेख से सुगम केंद्र उपायुक्त कार्यालय शिमला, सुशांत ठाकुर को सुगम केंद्र शिमला से तहसील कार्यालय राजगढ़ सिरमौर, सत्या पॉल को तहसील रक्कड़ से जिला कांगड़ा से तहसील कार्यालय ऊना, मोहन लाल को तहसील ददाहू जिला सिरमौर से तहसील देहा जिला शिमला, धर्मेंद्र शर्मा को उप तहसील कटौला जिला मंडी से एसएनटी सर्कल कुल्लू-2, विष्णु नेगी का मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से उप तहसील कोटगढ़ जिला शिमला के लिए तबादला किया गया है। 







Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र