Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेज तूफान में गिरा पेड़, चार घायल


  • पालमपुर 10 जुलाई, प्रवीण शर्मा

  • श्री चमुण्डा मन्दिर के समीप डाढ में भारी बारिश व तूफान से भारी भरकम पेड़ गिर गए। जिससे चार लोग चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हे टीएमसी टाण्डा भेजा गया।




मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के अलावा यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी विरेन्द्र कटोच ने घायलों को वाहर निकालने में मदद की पालमपुर पुलिस के एएसआई चमन लाल के मुताबिक सब्जी के दुकान में बैठे अनित राणा ओम प्रकाश सुभाष तीनों डाढ निवासी व जमानाबाद का पंकज गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।



जिन्हें टाण्डा भेजा गया है, जबकि अन्य व्यक्ति प्यारे लाल जो पास ही खड़ा था को मामूली चोटे आई इसके अलावा तीन दुकानों सहित दो स्कूटर एक बाईक एक टैम्पो और तीन कारे चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्र हो गए हैं बिजली के खम्बे टूटने से समूचे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है ओर यातायात भी बाधित रहा। एसडीएम पालमपुर धर्मेश ने बताया कि प्रशासन टीम ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया वहीं तहसीलदार को टाण्डा भेज कर घायलों को फोरी राहत प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एम्स बिलासपुर में अब जटिल सर्जरी होगी सुरक्षित और सटीक, मरीजों को राहत