Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के विकास अधिकारी राजेश्वर सिंह लोहिया 35 वर्ष की सेवा उपरांत हुए सेवानिवृत

पालमपुर, रिपोर्ट 
भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के विकस अधिकारी राजेश्वर सिंह लोहिया अपने 35 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत हो गए जिनको पालमपुर शाखा में समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। 
इस अवसर पर शाखा के चीफ मैनेजर शाम लाल मार्केंडेय ने उन्हें शाखा की तरफ से सम्मानित करते हुए उन्हें एक कर्मठ अधिकारी बताया और निगम में उनकी 35 वर्ष की सेवाओं को सराहा। राजेश्वर सिंह लोहिया पंचरुखी से है और 1988 में उन्होंने विकास अधिकारी के रूप में पदार्पण किया और निगम में आने से पूर्व वह हिमाचल सरकार में भी कार्यरत रहे हैं।
राजेश्वर सिंह लोहिया को शाखा में बधाई देने वालो में चीफ मैनेजर शाम लाल,सहायक प्रबन्धक अनुज कौशल व पवन कौशल,मैनेजर एडमिन सुभाष शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी ओम राज मधान,महिंदर सिंह, रमेश भाटिया,सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव समकरिया, बालक राम,विकास अधिकारी एस के अरोड़ा, मनोज कुंवर, संजीव गोयल,राजेश चोपड़ा,संजीव दरोच,कर्मचारी संघ के सचिव राकेश राणा व अन्य कर्मचारी व अभिकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश