Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर कैसे ?हुई एक व्यक्ति की बैठे-बैठे मौ@त

                                               व्यक्ति बरात में जाने के तैयार होकर कुर्सी पर बैठा था

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

भराड़ी थाना के तहत चलालडू गांव में आयोजित शादी समारोह में कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। व्यक्ति बरात में जाने के तैयार होकर कुर्सी पर बैठा था। 

इसी बीच अचानक नीचे गिर गया। उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हृदयाघात माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारण का पता चलेगा। जानकारी के मुताबिक ऊना जिले के स्तोथर गांव के विपन कुमार(36) चलालड़ू गांव में आयोजित रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।रिश्तेदार और गांव के लोग बरात जाने की तैयारियां कर रहे थे। विपन भी बरात में जाने के लिए तैयार होकर कुर्सी पर बैठा था। 

अचानक वह गश खाकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने विपन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम सोमवार को घुमारवीं अस्पताल में कराया गया। वहीं, घटना के बाद चंद लोग ही बरात लेकर रवाना हुए। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण पता चल सकेंगे। कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

लॉटरी माफिया के दबाव में लिया प्रदेश में लॉटरी शुरू करने का फैसला