पेंशनरों की मांगों को लेकर होगी जोरदार कार्रवाई, सरकार से जल्द समाधान की उठेगी आवाज
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी मांगों को लेकर 28 नवंबर को तपोवन में विधानसभा भवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। पेंशनरों का आरोप है कि प्रदेश सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है। सरकार की तरफ से भरोसा दिया गया था कि उन्हें हर माह 15 तारीख से पहले पेंशन मिल जाएगी, लेकिन अभी तक उनके हाथ खाली हैं। मंगलवार को हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच देहरा खंड की बैठक जिला अध्यक्ष चमन पुंडीर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के दौरान हिमाचल परिवहन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस अवसर पर चमन पुंडीर ने कहा कि हिमाचल परिवहन के पेंशनर मांगों के पक्ष में 28 नवंबर को तपोवन में विधानसभा भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करेंगे। सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है। सरकार की तरफ से उन्होंने भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें हर माह 15 तारीख से पहले पेंशन मिल जाएगी, लेकिन 25 तारीख तक भी उनके हाथ खाली हैं।
अन्य विभागों के कर्मचारियों को सरकार ने तीन प्रतिशत डीए दे दिया, लेकिन एचआरटीसी के पेंशनरों को इससे भी वंचित रखा गया है। उन्होंने मांग की है कि एक जनवरी 2016 से रिवाइज पे स्केल का एरियर भी कर्मचारियों को एकमुश्त दिया जाए। पेंशनरों के मेडिकल व अन्य देय बिलों का भुगतान शीघ्र किया जाए व हर महीने की पहली तारीख को उन्हें पेंशन दी जाए। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल, किशोरी लाल, सुदर्शन कुमार, बलवंत राय, श्रवण कुमार, विशंभर दास, पवन कुमार, हेम राज, प्यार चंद समर कांत, उमा और सत्या देवी ने भाग लिया।
.jpg)
.jpg)

0 Comments