Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बूथ लेवल तक संगठन को करें मजबूत:संजय दत्त

पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक मे पहुंचे हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त

पालमपुर, रिपोर्ट 
पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक मे हिमाचल प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त  विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  पालमपुर और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी  संजय दत्त का जोरदार स्वागत किया  उनके साथ आये जिला कांगड़ा  कांग्रेस  कमेटी के अध्यक्ष  अजय महाजन  और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल  का  भी स्वागत किया। सभी उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आज ही उपचार करवा कर आए  बृज बिहारी लाल बुटेल  के जल्द स्वस्थ होने की कामना की । 
संजय दत्त  ने कहा “सबसे पहले तो हमे अपने  संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करना है। उन्होंने कहा की 3 या 4 महीनों का वक्त चुनाव को रह गया हे उन्होंने आह्वान की अब आप सब मैदान में डट जायें । उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के  खिलाफ मुद्दे बहुत है हमे इनकी जन विरोधी नीतियां हर घर तक  पहुचानी है । उन्होंने कहा की हिमाचल भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है चाहे बह महँगाई पर हो  या बेरोजगारी पर हो हर तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार के विरुद्ध  हर कोई सड़को पर है  चाहे ops बहाल को ले के हो  चाहे पुलिस की भर्ती घोटाले को लेकर हो,चाहे सरकारी कर्मचारी हो, चाहे इस देश का अन्नदाता किसान हो,या इस देश की सरहद पर खड़ा जवान हो कोई भी भाजपा की सरकार से खुश नही है। उन्होंने कहा कि पालमपुर  मे आशीष बुटेल के जैसा  विधायक मिलना खुशकिस्मत की बात है । हिमाचल मे कांग्रेस के सरकार बनने जा रही है जो कि हिमाचल कि जनता के लिए हितेषी साबित होगी ।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र