Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईआईटी मंडी जाएंगे स्पेक्ट्रम स्कूल के 5 बच्चे,समर केम्प में सीखेंगे रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गुर


पालमपुर,रिपोर्ट
मंडी के कमांद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होने वाले समर केम्प में स्पेक्ट्रम स्कूल घुग्गर के पांच बच्चे भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से प्लस वन और प्लस टू के सौ बच्चों का समर कैम्प आईआईटी मंडी परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जोकि 1 जुलाई से 22 जुलाई तक सम्पन्न होगा। इस कैम्प के लिये लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुईं थी। जिसमें स्पेक्ट्रम स्कूल के पांच बच्चे भी चुने गए हैं। इस कैम्प में बच्चों को रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी। 
इस दौरान बच्चे तीन सप्ताह तक आईआईटी कैम्प्स में ही रहेंगे। स्पेक्ट्रम स्कूल के प्रबंधक रमन अवस्थी ने बताया कि स्कूल के पांच छात्रों समीर, पलक चौहान, अंशिका, इरा रिहान और सौम्या रत्न का चयन एक जुलाई से आईआईटी मंडी में होने वाले समर कैम्प के लिये हुआ है जहां बच्चे आधुनिक तकनीकों से परिचित होंगे।

Post a Comment

0 Comments

सफाई के लिए की गई है खास व्यवस्था, आज निगम को सौंपा जाएगा