Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलन शहर के दोहरी दीवार के समीप पहाड़ी पर लगे डंगे का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा

                      परवाणू-सोलन फोरलेन पर पहाड़ी पर लगे डंगे का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

परवाणू-सोलन फोरलेन पर सोलन शहर के दोहरी दीवार के समीप पहाड़ी पर लगे डंगे का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे सोलन से सुबाथू सड़क पर वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि यह डंगा तड़के सुबह टूटा है।

इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही डिवाइडर को तोड़कर बनाई गई अस्थायी सड़क से हो रही है। वहीं बारिश के बाद यहां पर भूस्खलन का खतरा भी मंडराया हुआ है और लगातार पहाड़ी से मिट्टी और मलबा सड़क पर गिर रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से सड़क के शुरुआत में ही बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके। यह डंगा बरसात के दौरान रह गया था। बारिश में डंगे का अन्य हिस्सा टूटना शुरू हो जाता है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस