Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौगान नंबर तीन में बने पार्क की हालत हुई खस्ता

                                                          बारिश में तालाब बन जाता है चिल्ड्रन पार्क

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 शहर के चौगान नंबर तीन में बना पार्क खस्ताहाल हो गया है। वर्तमान में स्थिति यह है कि बारिश के दौरान पार्क तालाब में तब्दील हो जाता है। नगर परिषद की ओर से इस पार्क की देखरेख नहीं की जा रही है। रमेश कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह, अमन कुमार, सुरेश कुमार, चंद्र सिंह, करण सिंह, राकेश कुमार आदि का कहना है कि यह पार्क शहर का केंद्रबिंदु है। 

ऐसे में यहां वार्ड चौगान, सुराड़ा, सपड़ी, हटनाला सहित चमेशनी मोहल्ले के बच्चे खेलने के लिए पहुंचते हैं लेकिन इस पार्क की हालत काफी खस्ता है। बताया कि पार्क में सफाई व्यवस्था भी नाममात्र की है। साथ ही पार्क में गड्ढे हो गए हैं। इससे बारिश के दौरान ये गड्ढे पानी से भर सकते हैं। लोगों ने नगर परिषद चंबा से मांग की है कि जल्द इस पार्क की सुध ली जाए।

चौगान वार्ड पार्षद खालिद मिर्जा का कहना है कि बारिश के दिनों में पार्क तालाब बन जाता है। बताया कि इसके बारे में कई बार नगर परिषद को प्रस्ताव भेजे गए हैं लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की है।नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर का कहना है कि यह मामला ध्यान में है। कहा कि पार्क की मरम्मत के लिए योजना तैयार की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट