Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी मामले की शिकायत

                                                      पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की शुरू

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर रामशहर के एक व्यक्ति के साथ शातिरों ने 1.84 लाख रुपये की ठगी की है। जब पीड़ित व्यक्ति को ठगी का पता चला तो इसकी शिकायत रामशहर थाना में पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार रामशहर के धीरज प्रकाश ने शिकायत में बताया कि उसके साथ एक लाख 84 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। उसे फोन आया कि वह ऑनलाइन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है। शातिर ने पीड़ित व्यक्ति को भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने को कहा। पीड़ित धीरज प्रकाश भी उसकी बातों में आ गया और उसने उसके कहने पर पैसा लगा दिया, लेकिन उसका पैसा वापस नहीं आया तो उसे धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी।उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना