राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा विशेषज्ञ और संस्थान करेंगे सहभागी
हमीरपुर ,ब्यूरो रिपोर्ट
एनआईटी हमीरपुर अब देश के सबसे बड़े शैक्षणिक आयोजनों में से एक शिक्षा महाकुंभ का मेजबान बनने जा रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ होलिस्टिक एजुकेशन ने संस्थान के निरीक्षण के बाद 2026 में होने वाले छठे संस्करण के लिए एनआईटी हमीरपुर को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दे दी है।यह पहली बार है जब हिमाचल का कोई संस्थान इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करेगा। तीन दिवसीय महाकुंभ में तकनीकी कार्यक्रम, शोध पत्र प्रस्तुति, प्रोटोटाइप प्रदर्शन, हैकाथॉन, इनोवेशन चैलेंज और योग गतिविधियां होंगी। इसमें देशभर से करीब 15,000 प्रतिभागियों के जुटने की उम्मीद है।
हर दिन लगभग 5,000 विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।शिक्षा महाकुंभ का उद्देश्य देश के शोधार्थियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और छात्रों को साझा मंच पर लाना है। इससे शिक्षा, समाज और नवाचार के बीच गहरा तालमेल स्थापित हो सकेगा। इससे पहले इसके पांच संस्करण एनआईटी श्रीनगर, एनआईपीईआर मोहाली, एनआईटी जालंधर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और एनआईटी कुरुक्षेत्र में हो चुके हैं। हालांकि आयोजन की तिथियां और मुख्य विषय अभी घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन इस बार स्कूल स्तर के छात्रों के लिए भी विशेष श्रेणियां शामिल की जाएंगी।महाकुंभ का फोकस शिक्षा, तकनीक और नवाचार के एकीकरण पर रहेगा।
इसमें एआई, रोबोटिक्स, साइबर टेक्नोलॉजी और सतत विकास पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूली स्तर के युवा इनोवेटर्स के लिए यह बड़ा मंच साबित होगा। इसके साथ ही वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए मॉडल और प्रोटोटाइप परीक्षण भी प्रमुख आकर्षण रहेंगे। यह इवेंट उद्योग और शिक्षा सहयोग को मजबूत करने में सेतु का काम करेगा।विभाग की टीम ने संस्थान का दौरा किया था। शिक्षा महाकुंभ का मेजबान बनना संस्थान के लिए गौरव की बात है। हम सफल आयोजन का पूरा प्रयास करेंगे, ताकि विचारों और नवाचार के इस मंच पर अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल हो सकें।

.jpeg)
.jpg)
0 Comments