Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोहड़ू के स्कूल में जातिवाद का मामला, पुलिस ने शिक्षा विभाग से तलब किया पूरा ब्योरा

                                                                खाना खाने भी बिठाया जाता है अलग

शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट 

भलूण पंचायत के खड्डा पानी स्कूल में पहली कक्षा के छात्र के साथ मारपीट और जातीय आधार पर प्रताड़ना के आरोप की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू को पत्र लिखकर वहां पर तैनात शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। पुलिस को दी शिकायत में नीतिश ठाकुर, उसकी पत्नी कृतिका ठाकुर, शिक्षक रोशन लाल और बाबू राम के नाम दर्ज हैं। शिक्षा विभाग ने पुलिस को देने के लिए रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार आरोपी नीतिश ठाकुर शिक्षक नहीं है। उसकी पत्नी कृतिका स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर के तौर पर तैनात है। बाबू राम के नाम से भी कोई शिक्षक रिकॉर्ड में नहीं है। रोशन लाल जरूर स्कूल में शिक्षक है।

गौर हो कि थाना रोहड़ू के तहत पुलिस चौकी खदराला में बच्चे के पिता दुर्गा सिंह निवासी गांव भलून ने 1 नवंबर को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार उसका बेटा प्राथमिक पाठशाला खड्डा पानी में प्रथम कक्षा में पढ़ता है। वहां पर एसएमसी की ओर से रखे गए नीतिश ठाकुर और मुख्य अध्यापक देवेंद्र बच्चों को पढ़ाते हैं। नीतिश ठाकुर ने बेटे के साथ मारपीट करके कान से खून निकाला। शौचालय में ले जाकर उसकी पेंट में बिच्छु बूटी डालकर प्रताड़ित किया गया। इस बात को घर पर न बताने के लिए धमकी दी गई।आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों को खाना खाने के लिए छुआछूत वाला व्यवहार किया जाता है। नेपाली बच्चों, हरिजन के बच्चों और राजपूत के बच्चों को अलग-अलग बैठाया जाता है। 3 अक्तूबर को अध्यापक ने बच्चे को गाड़ी में धमकी देकर बैठाया। उनको जान से मारने और जलाने की धमकियां दी।

 साथ में 10,500 रुपये माफी नामे के तौर पर जेब में जबरदस्ती धमकी देकर डाले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा ने बताया कि पुलिस की ओर से शिक्षकों का रिकॉर्ड मांगा गया है। पुलिस में दर्ज मामले में चार नाम सामने आए हैं। नीतिश ठाकुर शिक्षक नहीं है। उसकी पत्नी कृतिका स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर के तौर पर तैनात है। बाबू राम के नाम से कोई शिक्षक उनके पास रिकॉर्ड में नहीं मिला है। रोशन लाल जरूर स्कूल में शिक्षक है। रिपोर्ट पुलिस को भेजने के लिए तैयार की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

HP Tourism: सैलानी रोहतांग में ले सकेंगे व्हाइट क्रिसमस का मजा, शिमला की ट्रेनें फुल