Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कारसेवा दल ने प्रकाश को किया सम्मानित विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में 12वी के परीक्षा परिणाम में है टॉपर

जिला के अग्रणी स्कूलों में शुमार कुल्लू साईंस स्कूल है छात्र
कुल्लू, अमित कुमार
कहते है हौसले अगर बुलंद हो तो कुछ भी करना मुश्किल नही होता। इसी बात को साबित किया हैं खराहल घाटी के देवधार गांव के प्रकाश ने।बीते दिनों प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वी की परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें प्रकाश कुमार ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया। प्रकाश जिला के अग्रणी स्कूलों में शुमार कुल्लू साईंस स्कूल का छात्र है। प्रकाश के पिता राकेश कुमार ऑटो चालक है और माता निशा देवी गृहणी है। प्रकाश की उपलब्धि पर एक ओर जहां उसे स्कूल प्रबंधन व कुल्लू पुलिस ने सम्मानित किया।

वही घर पर भी बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।प्रकाश आईएएस बनकर जनसेवा करना चाहता है।वही इसी कड़ी में मानव सेवा के लिए हर पल तैयार रहने वाली संस्था कारसेवादल ने भी जिला कुल्लू का नाम प्रदेश में रोशन करने के लिए प्रकाश को पुष्पगुच्छ व 2100 रुपए की राशि उपहार स्वरूप दी और संस्था ने प्रकाश को उच्च शिक्षा जे लिए हरसम्भव आर्थिक मदद देने का भरोसा भी दिया। वही प्रकाश ने उन्हें सम्मानित करने व संस्था को समाजसेवा करने के लिए आभार जताया। वही उन्होंने 12वी की परीक्षा पास नही कर पाए छात्रों को संदेश दिया कि वे जमकर मेहनत करें और जो गलतियां की है उसे आगे न दोहराएं। साथ ही कहा कि फेल होने का मतलब यह नही कि वह आगे सफलता हासिल नही कर सकते।इस अवसर पर कारसेवा दल के प्रधान मनदीप सिंह , सदस्य प्रेमदास आज़ाद , अमित शर्मा , राम प्रसाद ,मान सिंह , राम नारयण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट