जवाली, राजेश कतनौरिया
जवाली उपमंडल के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के 4 विद्यार्थी वंशिका चौधरी, संजना चौधरी हर्ष भारद्वाज, दक्ष चौधरी ने एन एम एम एस की परीक्षा में उत्तीर्ण की। इस परीक्षा में वंशिका चौधरी का कांगड़ा मेरिट में चौथा स्थान संजना, दक्ष का 44 कांगड़ा और हर्ष 68 वा रहा । इन विद्यार्थियों को सालाना 12 हजार 4 वर्षो के लिए जो की 48000 मिलेंगे । इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य महोदय पी सी कपूर ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी। इस उपलक्ष पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल सिंह, सुनीता रानी, सुशील मन्हास सुशील मन्हास अशोक कुमार, अंजना धीमान, राजीव धीमान, , पंकज धीमान, इकबाल सिंह, रविन्द्र कुमार, समरजीत सिंह, जितेन्द्र संजय ठाकुर,मनोज चौधरी, सुधांशु सूद, अंजना धीमान, सुरेखा देवी , रेणु राजपूत, अनीता देवी विजेता चौधरी, अंजना देवी , राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments