Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दिशा कुमारहट्टी कालेज में करेंगी एम.बी.बी.एस


जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 
जोगिंदरनगर के शानन की दिशा ठाकुर महर्षि मार्कण्डेशवर कॉलेज कुमारहट्टी जिला सोलन में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई करेंगी। दिशा ठाकुर ने महर्षि मार्कण्डेशवर कॉलेज कुमारहट्टी में दाखिला ले लिया है। दिशा ने बताया कि डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए अपनी सेवाएं देगीं। दिशा के पिता पंकज ठाकुर समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी के पद पर तैनात हैं वहीं माता रेणुका ठाकुर निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। 
शिक्षा विभाग से सेवानिवृत दादा दलीप सिंह ठाकुर व दादी कृष्णा ठाकुर पोती की उपलब्धि पर खुश हैं। दिशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादा दलीप सिंह ठाकुर, दादी कृष्णा ठाकुर, पिता पंकज ठाकुर, माता रेणुका ठाकुर, अपने गुरूजनों व मित्रों को दिया है। दिशा ठाकुर ने शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से जमा दो तक की पढ़ाई की है। उधर स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों ने दिशा व उसके परिजनों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस