Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेरचौक अस्पताल में कोरोना से 80 वर्षीय महिला की मौत

मंडी ,हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो

मंगलवार शाम हिमाचल प्रदेश के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई। ताजा घटनाक्रम में प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में ईजाफा हुआ है। जानकारी के अनुसार डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में एडमिट एक 80 वर्षीय जिला हमीरपुर की तहसील सुजानपुर के जंगलबैरी की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला की मृत्यु हो गई है। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मृतक महिला जिला हमीरपुर की रहने वाली थी और कोरोना के अलावा बुढ़ापे से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं।



उन्होंने कहा कि मृतका की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है और हमीरपुर में 22 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके उपरांत मृतिका को भोटा में कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। उन्हें 23 जून को नेरचौक अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं, मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा अब 8 तक पहुंच गया है।

Post a Comment

0 Comments

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में पागलनाला के समीप हुई दुर्घ@टना