Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हमीरपुर की सातवीं कक्षा की छात्रा ने चमकाया हमीरपुर का नाम

हमीरपुर हिमाचल फास्ट ब्यूरो
जिला हमीरपुर सातवीं कक्षा की छात्रा निधि डोगरा में जिला हमीरपुर का नाम पूरे भारतवर्ष में चमकाया। जानकारी के अनुसार निधि डोगरा जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली, ,सातवीं कक्षा की छात्रा , योग खिलाड़ी, करोना कोविड-19 वैश्विक महामारी लॉकडाउन के दौरान 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाग लिया।


20 मई 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित online yoga World record challenge में भाग लिया । यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय योग महासंघ योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स फेसबुक पेज पर लाइव हुई थी इसमें प्रणब आसन में भाग लिया तथा इस आसन में 45 मिनट तक रुकी जिससे इस आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड निधि के नाम रहा यह रिकॉर्ड योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।


15 जून 2020 को दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिला कांगड़ा में आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर श्री रंजीत सिंह के द्वारा त्रिगत डिवाइन योग आश्रम में किया गया इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक पाद विपरीत कटी उच्छिष्ट आसन में निधि ने भाग लिया तथा इस आसन में 50 मिनट लगाए तथा यह आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी निधि के नाम रहा इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की घोषणा कोऑर्डिनेटर श्री रंजीत सिंह द्वारा मौके पर ही कर दी गई तथा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीशर्ट व बेज वहीं पर दे दिया गया तथा इसका जो सर्टिफिकेट है वह कुछ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आएगा ।



निधि डोगरा ने इससे पूर्व विभिन्न प्रकार के मल्टी टैलेंट शो में भाग लिया गया।
1) किसमें कितना है दम सीजन -4 2019 में योग कैटेगरी में निधि डोगरा विजेता रही यह प्रोग्राम डीडी पंजाबी के ऊपर प्रसारित होता है !
2) हुनरबाज हिमाचल सीजन- 2 2019 योग कटागिरी में विनर रही!
3) हिमाचल गोट टैलेंट सीजन -2 2019 में योग कैटेगरी में विनर रही व हिमाचल गोट टैलेंट में जूनियर कटागिरी में ऑल ओवर विनर भी रही!
इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी भाग लिया
1) 2019 में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत स्कूली खेलों में बेस्ट ऑफ बेस्ट योगा प्लेयर इन हिमाचल प्रदेश 2019 निधि डोगरा को चुना गया तथा स्कूली खेलों में ही निधि डोगरा राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गई व राष्ट्र स्तरीय योग प्रतियोगिता में बेटी ने रिदमिक योग में भाग लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। 2) हिमाचल प्रदेश योग एसोसिएशन की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में आयु वर्ग 10 से 12 वर्ष में निधि डोगरा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसका सिलेक्शन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून 2020 को ऑनलाइन लाइव जो ज़ूम ऐप के ऊपर हुआ जिसमें निधि डोगरा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया ।
निधि डोगरा को कुछ अवार्ड भी मिले हैं ।
1) "भारत योग अवार्ड 2019 "यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रदान किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन कांगड़ा में हुआ था!
2) हिम अवार्ड 2019 में "मोस्ट पॉपुलर पर्सनलटी अवार्ड इन हिमाचल प्रदेश" दिया गया इसका आयोजन प्रमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया ! तथा यह सम्मान कनाडा के MP Shri सुख धालीवाल द्वारा दिया गया। 3) "स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड 2019 "निधि डोगरा को मिला इस कार्यक्रम का आयोजन देवभूमि हिम कला मंच शिमला के द्वारा किया गया था !
4) सुपर योगा अवार्ड मिला इसका आयोजन एकता कला मंच द्वारा हिमाचल री शान कार्यक्रम में मिला ।
इसके अलावा करोना कोविड-19 में लॉक डॉन में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 1) ऑनलाइन नेशनल योगा चैलेंज (फोटो) इसका आयोजन योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया द्वारा किया गया था तथा इसमें निधि डोगरा ने इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया था!
2) ऑनलाइन योगा वीडियो चैलेंज अप्रैल 2020 में योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था तथा इसमें भी निधि डोगरा ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
3) आसाम योगा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा ओपन ऑनलाइन योगा कंपटीशन 2020 में आर्टिस्टिक योग में भाग लिया तथा इस कंपटीशन में बेटी ने आठवां स्थान प्राप्त किया इस कंपटीशन का जो रिजल्ट था वो लाइक ,कमेंट, शेयर के ऊपर हुआ था।
4) छत्तीसगढ़ योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा e- योगा चैलेंज 5 का आयोजन किया गया तथा जिसमें बेटी ने प्रथम स्थान हासिल किया। 5) नेशनल आर्टिस्टिक ऑनलाइन योगा कंपटीशन का आयोजन योग स्पोर्ट्स फेडरेशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजित किया गया जिसमें निधि ने आर्टिस्टिक योगा वीडियो चैलेंज में दूसरा स्थान इंडिया में प्राप्त किया।
6) राइजिंग स्टूडियो योगा कंपटीशन में बेस्ट परफॉर्मर रही तथा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंट प्रदान किया गया ।
निधि डोगरा के पिता स्वयं शारीरिक शिक्षक है और योग स्पर्धाओं से जुड़े है। निधि डोगरा की इस उपलब्धि पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश श्री रोहित जम्वाल ने प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ववल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी है उन्होंने कहा कि इससे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

किसानों को हुआ भारी नुकसान,सुंडी रोग से गेहूं की पैदावार गिरी