Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम आदमी पार्टी ने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरुद्ध दिया ज्ञापन


  • नगरोटा बगवां 31 जुलाई, पूजन भण्डारी
    आम आदमी पार्टी के कांगडा जिला के संयोजक देशराज के साथ अन्य पदाधिकारियों ने नगरोटा बगवां उपमंडल अधिकारी शशिपाल नेगी को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा ।




उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के साथ साथ बस किराया और बिजली दरों मे वृद्धि आम आदमी की कमर तोड़ रही हैं करोना की मार झेल रहा आम आदमी पहले ही त्रस्त है ऊपर से पेट्रोल व डीजल की कीमत बढने से स्वाभाविक रूप से सभी वस्तुओं की क़ीमतें बढेंगी ।जिसका सारा बोझ आम जनता पर पड़ रहा है। उन्होने राज्यपाल से निवेदन किया कि अन्तर्राष्टीय वाजार मे कच्चे माल की कीमते कम होने के बाबजूद भी सरकार का कीमते बढाना अति निंदनीय है और साथ मे इसे जीएसटी के दायरे के बाहर रखा गया है। जिसका खमियाजा देश की जनता को भुकतना पढ़ सकता है। उन्होंने राज्यपाल  से निवेदन किया कि इन बड़ी हुई कीमतों को नियंत्रण करने की लिए केंद्र सरकार को निर्देश दें, जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके। इस मोके पर धर्मशाला के अध्यक्ष संजीव शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ गुरूचरण, के डी राणा सह संयोजक कांगडा, नगरोटा बगवां के अध्यक्ष राजन ढींगरा,महासचिब विशाल भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments