आनी : किशोरी सिस्टा
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वाधान मे गंच्छवा गांववासियों ने भांग उखाड़ो अभियान को सफल बनाते हुये नशे के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जागरूकता व एकरूपता
की मिसाल पेश की। ज्ञात रहे गांववासी पिछले सात-आठ वर्षों से निरन्तर गांव मे कई प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम, योग कार्यक्रम व जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर करवाते आ रहे है ।अनिल आर्य ने जानकारी देते हुये बताया कि
पिछले तीन दिनों पूर्व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता,
चित्रकला व नारा लेखन इत्यादि कार्यक्रम भी करवा चुके हैं। उसी कड़ी मे आज भांग उखाड़ो अभियान को भी सफल बनाया गया जिसके तहत स्कूल खेल मैदान के आसपास भांग के कई पौधों को उखाड़ा गया
जिसमे मातृशक्ति सहित गांव के कर्मठ लोगों ने समय निकालकर अभियान को सफल बनाया जिसमे हिमाचल ज्ञान-विज्ञान समिति योग प्रभारी आनी अनिता आनन्द, पुष्पा,राधा,बेबी,मोनू, सोनिया,नीशा,अनिता
भारती,सीता,सैंकू,हीरा सहित पुरूषों मे स्काउट अमन भारती,सुरेन्द्र काका,महेन्द्र, सुरेन्द्र भारती,तनुज भारती,दीपक ,रोशन लाल सहित कई लोगों ने भाग लिया ।अनिता आनन्द ने अभियान मे भाग लेने वाले सभी गांववासियों का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट किया।
0 Comments