Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाबा भोडी सिद्ध खरजार सड़क की हालत खस्ता

जयसिंहपुर :भरत सिंह


उपमंडल जयसिंहपुर के गांव सूआ से बाबा भोडी, सिद्ध खरजार सड़क की हालत बहुत ही खराब है। जो सड़क से ज्यादा नाला नज़र आती है । यह सड़क बाबा भोडी सिद्ध को खरजार गावँ से जोड़ती है।



स्थानीय निवासियों के मुताबिक इस रोड को बने हुए दस साल हो गए लेकिन  आज तक एक बार भी  इसकी कोई मुरमत नही हुई है। इस सड़क पर वाहन चलाना तो  दूर  पैदल चलना भी बहुत  मुश्किल है ।  स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार विभाग से अपिल की परंतु आज तक कोई सुनवाई नही हुई।



 स्थानीय लोगों बका कहना है कि शायद विभाग की नींद किसी बड़े हादसे होने के बाद ही खुलेगी। स्थानीय लोगों ने सरकार व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि कोई बड़ा हादसा हो उससे पहले जल्द से जल्द  इस रोड़ को ठीक किया जाए।


Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल द्वारा पौधारोपण, राशन वितरण एवं डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित