Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना पॉजिटिव नही दे पाएंगे पोटेक्निकल की परीक्षा

जिला संबाददाता : सुभाष हिमाचली

25 सितंबर से शुरू हो रही प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की अनुपूरक और छठे सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा में कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे छात्रों की परीक्षा तकनीकी शिक्षा बोर्ड बाद में लेगा। वार्षिक परीक्षा के दौरान छात्रों को कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा। - सुनील वर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।  ने बताया कि पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों की अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर और एक से छठे सेमेस्टर की अनुपूरक परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी।


हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने डेटशीट जारी कर दी है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि 25 सितंबर से बहु तकनीकी की अंतिम वर्ष और पहले से छठे सेमेस्टर तक अनुपूरक परीक्षाएं शुरू होंगी।


डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा के लिए प्रदेश में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करीब 7800 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। छात्र अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें बोर्ड की ओर से जारी किया गया रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करना होगा।


अगर किसी छात्र को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो वह तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संपर्क कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments

अमीर निकले कामगार: 953 पर दर्ज होगी एफआईआर, बोर्ड ने शुरू की बड़ी कार्रवाई