Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

DPS मैनेजमेंट ने वन ब सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाया रास्ता

जिला संवाददाता : सुभाष हिमाचली



क्षेत्र के तियारा गांव तहसील ब जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश में दिल्ली पब्लिक स्कूल खुल रहा है। यह हमारे लिए अच्छी या बुरी खबर दोनों प्रकार से ही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बना रही है और शिक्षा माफिया में खलबली और बेचैनी का माहौल व्याप्त है ।



बहिं दूसरी ओर भाजपा हिमाचल प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को तहस नहस कर रही है और निजी स्कूलों को प्रोत्साहन देकर प्रदेश की जनता को महंगी शिक्षा देकर प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक रूप से कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है। दिल्ली में यह महंगे स्कूलों के वचे NEET ब JEE की परीक्षा में सरकारी स्कूलों से पिछड़ गए हैं।



काश हिमाचल प्रदेश भाजपा सरकार भी सरकारी स्कूलों पर ध्यान देती और गरीबों के वचे भी NEET ब JEE परीक्षाओं में अपना स्थान बना पाते। ये बात आम आदमी पार्टी  कांगडा विस् क्षेत्र के प्रधान देश राज चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि DPS मैनेजमेंट ने आते ही वन ब सरकारी भूमि पर कब्जा करके आलीशान रास्ता अपने लिए बनबा लिया और स्थानीय लोगों का रास्ता रोकने का प्रयास किया। गौरतलब है कि शमीरपुर देहरियाँ से नाग देवता ब डुगियारी PHC को एक रास्ता निकलता है।



यह रास्ता गरीब असहाय लोगों की जमीन से बंदोबस्त विभाग ने 5 मीटर तय किया था और आदरणीय श्री विचित्र सिंह मनकोटिया की जमीन से गायब कर दिया था यह जमीन पहले ठाकुर कुलदीप सिंह पठानिया जी ने खरीदी और बाद में सरकार ने धारा 118 के तहत मंजूरी देकर दिल्ली पब्लिक स्कूल को दे दी।

देहरियाँ श्मशान घाट को लकड़ी खड़ मार्ग से लाई जाती है और अब खड़ का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। बाकी रास्तों से ढलान आत्याधिक होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं आती। इसी रास्ते में कुहल का निर्माण भी हुआ है, और बंदोबस्त विभाग में कुहल के लिए भी दो मीटर जगह मुकर्रर की है।देश राज चौधरी ने कहा कि मेरा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से अनुरोध रहेगा कि सभी पक्षों को साथ बैठा कर कोई हल निकाला जाए और डिस्ट्रिक्ट सेटलमेंट अफसर को भी कागजो की खामी को दूर करने के लिए कहा जाए। उन्होंने कहा कि मेरा प्रदेश सरकार से भी यह अनुरोध है कि धारा 118 के तहत दी गई मंजूरी को निरस्त्र कर दिया जाए, क्योंकि DPS बाले आते ही सरकारी भूमि व जंगलात पर कब्जा करके  माहौल  बिगाड़ दे।



Post a Comment

0 Comments

एएसआई मंजीत को निलंबित, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित