Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिन में शिमला में पर्यटकों की 16 हजार गाड़ियों की एंट्री


  • शिमला 5 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
    तीन दिन के भीतर शिमला पहुंचीं टूरिस्टों की 16000 गाड़ियां
    सोमवार को भी रिज मैदान और माल रोड पर रौनक लगी रही।




पिछले तीन दिन में टूरिस्टों की करीब 16000 गाड़ियों ने शोघी बैरियर से राजधानी शिमला में प्रवेश किया। भारी संख्या में शिमला पहुंची पर्यटकों की गाड़ियों के कारण शहर की सभी पार्किंग भी पैक रहीं। स्थानीय लोगों को अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करने के लिए खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। कार्ट रोड स्थित शहर की सबसे बड़ी पार्किंग के 6 फ्लोर अधिकतर समय तक पैक रहे। इसके अलावा शहर में नगर निगम की अन्य छोटी-बड़ी पार्किंगों में भी पर्यटकों की गाड़ियां खड़ी रहीं। सोमवार को भी शहर में सैलानियों की खूब चहल-पहल रही। दोपहर और शाम के समय भारी संख्या में सैलानी माल रोड और रिज मैदान पर घूमने फिरने निकले।

राजधानी के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी वीकेंड के दौरान टूरिस्टों की खूब चहल-पहल रही।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की