Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोविंदा की पत्नी ने चिंतपूर्णी, बगलामुखी और बज्रेश्वरी मंदिर में नवाया शीश


  • धर्मशाला 13 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
    बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा ने मंगलवार सुबह चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका। आहूजा ने कहा कि वह काफी समय से मां चिंतपूर्णी के दरबार में आने की सोच रही थीं। कोरोना वायरस के चलते लगे लंबे लॉकडाउन के कारण वह नहीं आ पा रही थीं। चिंतपूर्णी मंदिर में पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया कि फिल्म स्टार गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंची थीं।


स्टार गोविंदा की धर्मपत्नी पूजा अर्चना करते हुए

मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में विधि-विधान के अनुसार पूजा करवाई। वहीं, उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इधर, सुनीता आहूजा ने मंगलवार को मां बज्रेश्वरी के दरबार में माथा टेक पूजा-अर्चना की। पं. रामप्रसाद ने उनसे पूजा करवाई। मंदिर गेट के बाहर गोविंदा की पत्नी को देखने के लिए काफी लोग उमड़े। उन्होंने भी हाथ जोड़ लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने बगलामुखी मंदिर में भी माथा टेका।

Post a Comment

0 Comments

रामपुर खड्ड पर बनकर तैयार हुआ ऊना जिले का पहला बेली ब्रिज