Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल का 23 वर्षीय जवान LAC पर शहीद

माता-पिता का इकलौता बेटा था अंचित



  • सिरमौर 25 नवम्बर,हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
    हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पंजहेरा गांव के 23 वर्षीय अंचित कुमार ने देश की रक्षा में प्राणों की आहूति दी है।




अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर 21 डोगरा के जवान एक पोस्ट से दूसरी पर जा रहे थे। इसी दौरान ऑपरेशन में अंचित कुमार शहीद हो गया। घटना मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है। परिवार को बीती रात ही बेटे की शहादत की जानकारी दे दी गई थी।

घर पर माता-पिता के अलावा दादा कृष्ण दत्त शर्मा व दादी शारदा देवी की आंखें नम हैं तो पोते की शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे