Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों ने जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां, पुलिस ने सात लोग लिए हिरासत में

मनाली

अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों ने जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां पुलिस ने सात लोग लिए हिरासत में

अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों ने वाहन खड़े कर ट्रैफिक को रोककर जश्न मनाना शुरू कर दिया।  जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने हरकत में आते हुए हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों की गाडि़यों की पहचान की और सात पर्यटकों को हिरासत में लिया है। जब से रोहतांग टनल का शुभारंभ किया गया है, तब से यह टनल प्रदेश सहित देश भर के सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मनाली पहुंचने वाले लगभग सभी पर्यटक अटल टनल का दीदार करने जरूर जा रहे हैं। टनल के अंदर इस तरह के कार्य को अंजाम देने पर मनाही है, लेकिन गुरुवार को यहां पहुंचे सैलानियों ने कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई। बताया जा रहा है कि इससे अन्य सैलानियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल में वाहनों को रोक कर नाचने वाले पर्यटकों के वाहनों को डिटेन कर लिया गया है।टनल के भीतर इस तरह का हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। और उन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफतार किया है।

Post a Comment

0 Comments

किसानों को हुआ भारी नुकसान,सुंडी रोग से गेहूं की पैदावार गिरी