Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में एन.एस.यू.आई. इकाई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में एन.एस.यू.आई. इकाई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि नशे का सेवन केवल क्षणिक आनंद दे सकता है, लेकिन व्यायाम, ध्यान व खेलें न केवल शारीरिक रूप से बलिष्ठ बनाती है, बल्कि मन की एकाग्रता भी बनती है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा जीवन में शिक्षा का अलग ही महत्व है। खेलकूद के साथ शिक्षा हमें मानवता सिखाती भी है और एक बेहतरीन इंसान भी बनाती है। ये जीवन का मूलमंत्र है। समापन सरोस कार्यक्रम से पहले फाइनल मैच डोली व आलमपुर टीम के बीच हुआ, जिसमें डोली की टीम ने 55 रनों से जीत हासिल की। विजेता डोली टीम को मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने अपने कर कमलों से 11,000 रूपए व उपविजेता आलमपुर की टीम को 71,00 रूपए इनामी के दिए।






विधायक राजेंद्र राणा ने इस अवसर पर एन.एस.यू.आई. सुजानपुर इकाई को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,000 रूपए दिए।

Post a Comment

0 Comments

कालका-शिमला रेलमार्ग पर जाबली के समीप जंगल में भड़की आग