Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद पत्रकारो पर दर्ज हुए मुकदमे नही हुए रद्द

न्यायलय ने जारी की समन भेजने की प्रकिया

मण्डी : कोविड-19 की आड़ व बदले की भावना से लॉकडाउन में प्रदेश भर के पत्रकारो पर सैकड़ो मुकदमे दर्ज हुए जिसकी देश ही नही विदेशों तक आलोचना हुई।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार संगठनों व एनजीओ ने इसका विरोध किया।वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुछ माह पूर्व अपने गृह जिले मण्डी में पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए घोषणा की थी कि लॉक डाउन में पत्रकारो पर हुए मुकदमे निरस्त होंगे लेकिन आजतक मुख्यमंत्री की घोषणा पर कोई अमल नही हो पाया है। वही अब प्रदेशभर में पत्रकारो पर लॉक डाउन में दर्ज मामलों से सबंधित कोर्ट से समन आने शुरू हो गए है। हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष रणेश राणा ने सरकार से मांग की है कि लॉक डाऊन में पत्रकारो पर बदले की भावना से दर्ज किए गए सभी प्रकार के मुकदमे मुख्यमंत्री जयराम घोषणा मुताबिक तुरन्त प्रभाव से वापिस ले। रणेश राणा ने कहा कि पत्रकारो का लगातार शोषण हो रहा है जहा पत्रकारो को उचित सेलरी नही मिल रही है वही उन्हें फर्जी मुकदमो में फंसा कर प्रताड़ित भी किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए तुरन्त उचित कानून बनाया जाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments