Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मकान के पीछे मिला महिला का गला सड़ा धड़, इलाके में फैली सनसनी



  • सोलन,रिपोर्ट
    औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत कैलाश बिहार में पुलिस ने एक महिला का धड़ बरामद कि या है। पुलिस ने धड़ को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला रवाना कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार यह धड़ उसी प्रवासी महिला का हो सकता है जिसका कटा सिर बीते दिनों मिला था।




जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर सीवरेज लाईन की सफाई के दौरान सफाई कर्मी ने बददी की कैलाश बिहार कालोनी में एक बिल्डिंग के पीछ़े बोरे में एक लाश देखी और स्थानीय लोगों को इसकी इत्लाह दी जिसके उपरांत पुलिस को इस सबंध में सूचित किया गया। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिल्लाबाली गांव में बीते सोमवार को कूडें के ढेर में एक प्रवासी महिला का कटा सिर मिला था, जो कि बिना धड़ के था। शनिवार को मिले धड़ के बाद यह आशंका प्रबल हो गई है कि यह धड उसी महिला का है जिसका कटा सिर सप्ताह भर पहले कूड़े के ढेर में मिला था। डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को कैलाश बिहार कालोनी में एक बिल्डिग़ के पीछे महिला का गला सड़ा धड़ मिला है, धड़ को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट व डीएनए जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है कि सिर व धड़ एक ही महिला का है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments

फरवरी तक रोस्टर फाइनल करने के निर्देश, मार्च में हो सकता है चुनाव का ऐलान