Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वाहन को पास देने के लिए ट्रक उतरा ट्रक परिचालक, पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा, मौत


  • चम्बा, रिपोर्ट
    जिला चम्बा के भरमौर के खडामुख-होली मार्ग पर ट्रक परिचालक की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई है। हादसा सुहाना के समीप उस समय पेश आया जब हरियाणा निवासी ट्रक परिचालक सुनील कुमार चम्बा से होली की ओर जा रहा था। इस दौरान सुहाना के पास सामने से एक अन्य वाहन को पास देने के लिए ट्रक का परिचालक सुनील कुमार नीचे उतरा और वाहन को पास देने का इशारा करने लगा।




इसी बीच अंधेरा होने के चलते उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतर कर सुनील कुमार को बाहर निकाला परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो