Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंबागांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस 15 घायल


  • जयसिंहपुर,रिपोर्ट
    लंबागांव में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तथा रली विसर्जन को जा रहे 15 लोग घायल हो गए जिसमें 2 लोगों को सिविल अस्पताल पालमपुर रेफ़र किया गया।




रली प्रवाहित करने जा रही स्कूल बस के लंबागांव के पास अनियंत्रित होने से बस में सवार 15 लोग घायल हो गए ,घायलों में दो की गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें पालमपुर रेफर किया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दगोह गांव की महिलाएं व बच्चे रली विवाह के उपरांत रली को प्रवाहित करने के लिए निजी स्कूल की बस में सवार होकर लंबागांव कुंजेश्वर ब्यास नदी में जा रहे थे । बस अभी लंबागांव स्कूल से आगे निकली ही थी कि अचानक एक मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और घर की दीवार से टकराई गई । मोके पर 108 एम्बुलेंस और पुलिस पँहुची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जयसिंहपुर लाया गया ।

Post a Comment

0 Comments

पर्यटकों से गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल