Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना महामारी के कारण सवारियां न होने पर एचआरटीसी नें बंद किए रूट


  • धर्मशाला,रिपोर्ट
    कोरोना महामारी के कारण जहां समूचा विश्व परेशानी में है वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम भी इससे अछूता नहीं है।
    सवारियां न होने के कारण एचआरटीसी को अपने आठ रूट बंद करने पड़े हैं। कोविड-19 के कारण जहां बीते वर्ष बसें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद करके करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। इसी तरह से अब यात्रियों की संख्या कम होने के कारण आठ लंबे रूट एचआरटीसी ने बंद कर दिए हैं।




बताया जा रहा है कि दिल्ली, चंडीगढ़ के लिए जाने वाली आठ वोल्वो, सेमी डिलक्स व सामान बस रूटों को बंद किया है। इनमें शाम पांच बजे बैजनाथ से नोएडा, सुबह पांच बजे चलने वाली बैजनाथ से पठानकोट, सुबह छह बजे भडोल से पठानकोट, शाम छह बजे बीड़ से दिल्ली, साम चार बजे चामुंडा से दिल्ली, शाम छह बजे धर्मशाला से दिल्ली, सुबह साढ़े पांच बजे पालमपुर से चंडीगढ़ व सुबह पांच धर्मशाला से दिल्ली शामिल हैं।

बीड़-दिल्ली बोल्वो, धर्मशाला दिल्ली, पालमपुर चंडीगढ़, धर्मशाला दिल्ली वोल्वो बसें इन रूटों पर जाती थी। इन्हें बंद किया है। वहीं, एचआरटीसी के आरएम पंकज चड्डा ने बताया कि सवारियां कम होने के कारण इन रूटों को बंद किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार में बिका 15 माह का बकरा, वजन 130 किलो