Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण


  • पालमपुर,मोनिका शर्मा
    सात अप्रैल को नगर निगम पालमपुर में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मतदान के लिये 50 मतदान पार्टियों का निर्माण किया गया है इनमें 39 पार्टियां मतदान केंद्रों के लिये मंगलवार को रवाना होंगी, जबकि 11 पार्टियों को रिज़र्व रखा गया है।




उन्होंने बताया कि मतदान प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा जबकि 4 से 5 बजे का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये 5 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए हैं, जो मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिप्रिय तरीके से संचालित करने के लिए 100 से अधिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पालमपुर के 15 वार्डों में कुल 33290 मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर पायेंगे, इनमें 16600 पुरुष तथा 16690 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड 1 लोहना में कुल 2867 जिनमे 1408 पुरुष और 1459 महिला वोटर, वार्ड 2 पालमपुर खास में कुल 1916 जिनमे 963 पुरुष और 953 महिला वोटर, वार्ड 3 पालमपुर खास में कुल 2202 जिनमे 1193 पुरुष और 1009 महिला वोटर,
वार्ड 4 आईमा में कुल 1995 जिनमे 765 पुरुष और 1030 महिला वोटर, वार्ड 5 सुग्घर में कुल 1861 जिनमे 948 पुरुष और 913 महिला वोटर, वार्ड 6 घुग्घर खिलडू में कुल 2442 जिनमे 1228 पुरुष और 1214 महिला वोटर,
वार्ड 7 बिंद्रावन में कुल 2349 जिनमे 1162 पुरुष और 1187 महिला वोटर तथा वार्ड 8 खलेट में कुल 2322 जिनमे 1155 पुरुष और 1167 महिला वोटर हैं।

धर्मेश ने बताया कि वार्ड 9 चौकी में कुल 1857 जिनमे 937 पुरुष और 920 महिला वोटर, वार्ड 10 मरांडा में कुल 2238 जिनमे 1112 पुरुष और 1126 महिला वोटर, वार्ड 11 राजपुर में कुल 2139 जिनमे 1038 पुरुष और 1101 महिला वोटर, वार्ड 12 घुग्घर टांडा में कुल 1784 जिनमे 887 पुरुष और 897 महिला वोटर, वार्ड 13 टांडा में कुल 2503 जिनमे 1228 पुरुष और 1275 महिला वोटर, वार्ड 14 बनूरी में कुल 3009 जिनमे 1473 पुरुष और 1536 महिला वोटर तथा वार्ड 15 होल्टा में कुल 1806 जिनमे 903 पुरुष और 903 महिला वोटर शामिल हैं ।

चुनाव के लिये दूसरे पूर्वाभ्यास का आयोजन


सात अप्रैल को नगर निगम पालमपुर के होने वाले चुनाव के लिये दूसरे पूर्वाभ्यास का आयोजन चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में आयोजित किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक प्रशांत सरकेत की उपस्थिति में सहायक चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने प्रशिक्षण दिया।
पूर्वाभ्यास में लगभग 200 सेक्टर आफिसर, पीठासीन और मतदान अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में ईवीएम एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने की बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
धर्मेश ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 6 अप्रैल को 2 से 4 बजे के मध्य निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जायेंगी। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक मॉक पोलिंग की जायेगी और मॉक पोलिंग में 50 मत डालने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम पुलिस सुरक्षा में केवल सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से उपलब्ध बसों एवं गाड़ियों में लेकर जायेंगे।
इसके पश्चात आतमा परियोजना के सभागार में मतगणना अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव की मतगणना 7 अप्रैल को शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये आठ टेबल लगाये गए हैं और इसमें 24 मतगणना अधिकारी लगाये गए हैं जबकि 10 लोग रिज़र्व स्टाफ में रखे गये हैं।

Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी