Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के छोटा भंगाल में एक किलो सोलह ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


  • बैजनाथ रितेश सूद
    बैजनाथ उपमंडल के छोटा भंगाल घाटी में पुलिस ने चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार बुधवार बाद दोपहर मुख्य आरक्षी अनिल पुलिस पार्टी के साथ लोहारड़ी ब्रिज मुलथान के पास गस्त कर रहा था,तो सामने से आ रहे एक व्यक्ति पर उसको शक हुआ,जिस कारण उसे रोका गया,और उसकी तलाशी ली गई,तलाशी लेने के उपरांत उससे एक किलो सोलह ग्राम चरस बरामद हुई।




आरोपी की पहचान जगदीश चंद्र जग्गू(35) पुत्र मंगत राम निवासी गांव तरमेहड़ डाकघर लोहारडी तहसील मुलथान के रूप में हुई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 62/ 21 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



थाना बैजनाथ किया गया आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । डीएसपी बी डी भाटिया ने बताया कि आरोपी को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की