Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा मतदान, शाम को आएँगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों व तीन ब्लॉकों में प्रधान चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदान के बाद चुनावी नतीजे भी आज देर शाम तक निकाल दिए जायेंगे। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा और जहां लंबी कतार होगी, वहां पर मतदान जारी रहेगा। कोविड से ग्रस्त मरीज भी आखिरी एक घंटे में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चुनाव में एक लाख 60 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 79 हजार 966 पुरुष मतदाता व 80 हजार 434 महिला मतदाता हैं।
मंडी नगर निगम में 32533 कुल मतदाता हैं, जबकि कांगड़ा के तहत पालमपुर नगर निगम में 33333 मतदाता, धर्मशाला नगर निगम में 37986 मतदाता, जबकि सोलन नगर निगम के लिए 34814 मतदाता वोट देंगे। उधर, नगर पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में कंडाघाट नगर पंचायत के लिए 1629 मतदाता, चिढ़गांव में 2716, नेरवा में 978, आनी में 1059, निरमंड में 1570 तथा अंब नगर पंचायत में 5886 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इनके अलावा चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद के चुनाव के लिए 51090 मतदाता, टुट्टू में 38403 मतदाता और धर्मपुर ब्लाक में 70907 मतदाता पंचायत प्रधान चुनेंगे। इस चुनाव के लिए इन सभी स्थानों पर कुल 544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें मंडी में 38, पालमपुर में 34, धर्मशाला में 34, सोलन में 36 मतदान केंद्र रहेंगे।वहीं अंब में नौ पोलिंग बूथों के अलावा शेष पांच नगर पंचायतों में सात-सात पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चौपाल में 160, टुट्टू में 86 तथा धर्मपुर में 298 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं ।
नगर निगमों में कुल 271 प्रत्याशी मैदान में
नगर निगम चुनावों में कुल 271 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से धर्मशाला में 80,पालमपुर में 64, मंडी में 67, तो सोलन नगर निगम में कुल 60 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी 64 वार्डों में चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी के 43 उम्मीदवार, सीपीआईएम के दो तथा 98 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

निजी स्कूलों को अपने परीक्षा केंद्र का अब हर वर्ष करवाना होगा नवीकरण