Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना से लड़ने के लिये आगे आई संस्थायें दिया जरूरी सामान


  • पालमपुर ,रिपोर्ट

  • कोविड  की दूसरी लहर समूचे  देश में चुनौती के रूप में उभर रही है। जहाँ सरकार इसे स्थिति से निपटने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, वहीँ कई स्वयं सेवी संस्थायें भी इस अभियान से जुड़ रही हैं और इस पुनीत कार्य मे बहुमूल्य योगदान निभा रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली में विशेष बच्चों की सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक स्वावलम्बन, व् वेस्ट प्रबंधन मे कार्यरत संस्था शक्ति फाउंडेशन  ने हिमाचल के पालमपुर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते प्रशासन की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। राधा स्वामी सत्संग परौर में बनाये जा रहे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए संस्था ने 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर शक्ति फॉउंडेशन के प्रतिनिधि राजीव अहल ने उप मंडल अधिकारी धर्मेश रमोत्रा को सपुर्द किये।




इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद,समाजसेवी एवं हिमोत्कर्ष प्रदेश सचिव मनोज कंवर भी उपस्थित थे। संस्था ने  होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की मदद के लिए ऑक्सीजन सेचुरेशन व् बुखार जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर व् डिटिजल थर्मामीटर भी प्रशासन को प्रदान किये।

शक्ति फॉउंडेशन के प्रतिनिधि राजीव अहल ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस  संस्था ने  पिछले 11 बर्ष से दिल्ली मैं विशेष बच्चों के लिए 85000 थेरेपी सेशन, 550 स्कूल के छूटे बच्चों को पढ़ाकर वापिस शिक्षा से जोड़ा, 150 महिलाओं को कूड़े कचरे के काम से आगे बढ़ाते हुए वैलाकपिक रोजगार दिए, और पिछले  वर्ष से लॉकडाउन में  6000 जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। शक्ति फॉउंडेशन के संस्थापक अनुराग कश्यप ने बताया कि उत्तराखंड के कुछ कोविड प्रभावित पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस प्रकार की मदद कर रही है। वहीँ उन्होंने अन्य समाज सेविओं से इस कार्य में जुड़ने का आह्वान किया। एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने शक्ति फाउंडेशन की पहल का स्वागत किया।उन्होंने कहाँ की संस्था द्वारा मुहैया करवाई गई मदद कोरोना से पीड़ित लोगों के काम आएगी।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की