Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौपाल में सड़क पर गिरा मलवा, दो की मौके पर मौत,5 घायल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

शिमला,रिपोर्ट

शिमला जिला के चौपाल में नेरवा के समीप एक दर्दनाक मामला सामने आया है। इसमें पहाड़ी से पत्थर गिरने से मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए है। नेरवा से करीब 10 किलोमीटर दुर बजाथल-घुंटाड़ी सड़क मार्ग पर सिलोड़ी कैंची में पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन और सहायक अभियंता के आने की सूचना के बाद सड़क की खस्ताहालत का दुखड़ा सुनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीण पैदल अधिकारियों से मिलने जा रहे थे। 

अचानक सत्कालड़ी नाला नामक स्थान पर पहाड़ी से चट्टाने और मलवा गिर गया। कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई मगर 7 लोग मलवे की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाकर मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक अन्य महिला को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। 5 घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद आगामी ईलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।


मृतकों की शिनाख्त कमला देवी पत्नी गोपीचंद उर्म 45 वर्ष गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला, शुक्री देवी पत्नी स्व० पन्नालाल उम्र 80 वर्ष गांव बावडा़ डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में की गई है। जबकि घायलों की पहचान मेला राम शर्मा पुत्र वीर सिंह गांव बसवा उम्र 34 वर्ष, पीताम्बर पुत्र निका राम उम्र 25 वर्ष, सीमा देवी पत्नी दुला राम उम्र 35 वर्ष, अत्तरो देवी पत्नी दौलत राम उम्र 50 वर्ष, रमेश चंद पुत्र ध्यानु राम गांव बावड़ा उम्र 32 वर्ष सभी निवासी गांव बावड़ा डाकघर व तहसील नेरवा के रूप में हुई है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की