Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एच पु टी यू और तकनीकी शिक्षा विभाग में अध्ययन कर रहे देश भर के छात्रों ने ट्वीटर पर लाइव जुड़कर बताई अपनी समस्याएं

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स बैजनाथ इकाई के प्रेस सचिव शिवम् गौड़ ने ट्विटर पर होस्ट की लाइव मीटिंग। 


बैजनाथ रितेश सूद


पिछले कुछ दिनों से विद्यार्थी ट्विटर के माध्यम से अपनी मांगे सरकार तक रखने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद सही प्रकार से  खबरें न लगने पर उन्होंने ट्विटर पर पत्रकारों सुनो हमारी मांग, शुरू किया था। जिसके देख कर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स बैजनाथ इकाई के प्रेस सचिव पत्रकार शिवम ने  लाइव मीटिंग ट्विटर पर रखी। इस लाइव मीटिंग में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के पत्रकार चाहे हिमाचल प्रदेश के पत्रकार हो या प्रदेश के बाहर से सभी जुड़े और उन सभी पत्रकारों ने लाइव मीटिंग के जरिए उनकी समस्याएं सुनी। इस लाइव ट्विटर मीटिंग में प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ - साथ अन्य राज्यो और देश भर के विद्यार्थी जुड़े। 

मीटिंग में विद्यार्थियों ने पत्रकारों को बताया कि जब ऑनलाइन पढ़ाई हुई है,तो ऑनलाइन पेपर क्यों नहीं, अगर ऑफलाइन पेपर् के दौरान किसी भी विद्यार्थी को कुछ हो जाता है ,तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा, तकनीकी शिक्षा में पढ़ने वाले कुछ एक विद्यार्थी 18 वर्ष से कम आयु के हैं जिन्हें अभी तक वैक्सीन भी नहीं लगी हैं, लाइव मीटिंग में हमीरपुर से एक युवक जुड़े और उसी युवा की माता ने भी कहा कि बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाए अगर बच्चों को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कौन, जम्मू कश्मीर के एक युवा ने कहा कि अब पेपर के लिए हिमाचल प्रदेश आयेगे तो काफी परेशानी होगी।कयोंकि हमे पहले रहने का इंतजाम करना पड़ेगा फिर खाने पीने का इंतजाम और हिमाचल जाने का इंतजाम भी करना पड़ेगा, समय हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो इतने पैसे कहां से लाएंगे, युवाओं ने मांग की कि अगले महीने से पॉलिटेक्निकल व बीटेक की परीक्षाएं हो रही हैं वह ऑनलाइन माध्यम से ली जाए। विद्यार्थियों ने कहा कि हम टि्वटर पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं परंतु सरकार की इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रही। इस लाइव मीटिंग में हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी पत्रकार अमीर डोगरा, गौरव सूद, मुनीश दीक्षित, साहिल चौधरी, राकेश डोगरा, शिव वालिया, आशुतोष, मनजीत भारद्वाज, अंशुल, रितेश सूद, गौरव कांगड़ा, देव शर्मा, अभिषेक इत्यादि जुड़े थे।

Post a Comment

0 Comments