Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसान के खेत तक पानी पहुंचना सरकार की प्राथमिकता : परमार

पालमपुर, रिपोर्ट

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि कूहलें हमारी जीवन रेखायें हैं और इनके माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार की प्रतिबद्ध है।


    विधान सभा अध्यक्ष, सोमवार को पालमपुर में कुहल कमेटी कृपाल चंद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में नगर निगम पालमपुर के आयुक्त, खंड विकास अधिकारी भवारना और सुलाह, जलशक्ति विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


 कृपाल चंद कूहल सुलाह हलके के लोगों के लिये जीवन रेखा

     

परमार ने कहा कि कृपाल चंद कूहल सुलाह हलके के लोगों की जीवन रेखा है जो लगभग 1700 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाती है। उन्होंने कहा कि 27 किलोमीटर लंबी इस कूहल से दर्जनों पंचायतों के  किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। 

     विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि समय समय पर कूहल के जीर्णोद्धार पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि  किसानों की सुविधा के लिये, पानी की लीकेज और रास्ते में पानी की  चोरी को बंद करने के साढ़े पांच करोड़ से मरांडा से केदार  तक लगभग 10 किलोमीटर मोटी पाइप लाइन के पानी पहुंचाया गया। सके अलावा जगह- जगह से क्षतिग्रस्त 2700 मीटर कूहल रिपेयर पर लगभग सवा करोड़ रुपये व्यय किया गया है।

 

किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता


     उन्होंने कहा कि किसानो कि खुशाली ही सरकार की प्राथमिकता है और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने  कहा कि कृपाल चंद कूहल की मरम्मत इत्यादि कार्य के लिये जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी सरकार द्वारा मुहैया करवा कर कृपाल चंद कूहल के अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कूहलों को विभाग और किसान आपसी सहभागिता से ही बेहतर तरीके से चला सकतें है इसलिये विभाग और किसान संघ बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करें।


 कृपाल चंद कूहल पर पानी के हक के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करे विभाग 


         उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग को आदेश दिए कि किसानों को पानी उपलब्धता की तय समय सारिणी के अनुरूप ही पानी देना सुनिश्चित करे और कूहल कमेटी मांग के अनुरुप सिंचाई के पानी उपलब्ध करवाये। उन्होंने जल शक्ति विभाग को कृपाल चंद कूहल के पानी पर तय  हक के अनुसार सुलाह पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कूहल कमेटी से पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए विभाग का सहयोग करने के साथ साथ सुझाव देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कूहल कमेटी को प्रगतिशील किसान हर माह मीटिंग करें और कमेटी में जल शक्ति विभाग के साथ-साथ राजस्व, बीडीओ और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का सूझाव दिया।


 जल स्रोतों को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये लोगों को करें जागरूक 


      परमार ने नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारण्टी योजना में पालमपुर से मरांडा तक कृपाल चंद कूहल की सफाई करवाने के कार्य की सराहना की और  खण्ड विकास अधिकारी भवारना तथा सुलाह को मनरेगा में निचले क्षेत्र की कूहल की सफाई करने के आदेश दिये। उन्होंने प्राकृतिक एवं अन्य  जल स्रोतों को साफ सुथरा बनाये रखने के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये भी आदेश दिये।

Post a Comment

0 Comments

🚧 राजस्व मंत्री के आने पर ही लगी सड़क खोलने की मशीनरी!