Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विभिन्न धर्म गुरूओ से पूजा अर्चना करवा कर समाज को दिया संदेश

बैजनाथ रितेश सूद

सर्व धर्म समभाव की अनुकरणीय मिसाल आज पपरोला में देखने को मिली,जब पपरोला के रहने वाले दो भाइयों राजेश सूद और ब्रजेश सूद ने विभिन्न धर्म गुरुजनो को इकठ्ठा कर पूजा अर्चना करवाई,और एक अच्छा संदेश समाज के लोगो को दिया,कि हमे सभी धर्मों के लोगो से मिलजुल कर रहना चाहिए।


राजेश और उसके भाई ब्रजेश सूद पपरोला में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण कर रहे है,जिसके चलते आज उन्होंने अपनी शॉपिंग मॉल का नीव का पत्थर रखा, जिसके लिए उन्होंने पूजा के लिए चार धर्म गुरूओ जिसमें हिंदू, इसाई,बौद्ध और सिख धर्म गुरु से पूजा अर्चना करवाई। राजेश सूद पपरोला में व्यवसायी है,जबकि उनके भाई एडीशनल एसपी है,और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सुरक्षा  इंचार्ज है,जो कि आजकल काम के सिलसिले में पपरोला आए है।उन्होंने बताया कि जैसे हम सभी धर्मों को मानते है,इसलिए उनके मन मे ख़्याल आया कि वो अपने शॉपिंग मॉल की पूजा अर्चना भी विभिन्न धर्म के गुरूओ के दवारा एक साथ करवाएंगे।इससे आपसी में भाईचारा भी बढ़ता है,उन्होंने कहा कि सब धर्म के लोग एक समान होते है,और किसी भी धर्म के लोगो को दूसरे धर्म के लोगो के साथ कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की