Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

7 जुलाई की कैबिनेट मीटिंग में बसों की कैपेसिटी, मंदिरों, शादियों के मामलों पर होगी चर्चा


शिमला,रिपोर्ट

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सात जुलाई को होने जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कैबिनेट की सूचना जारी कर दी है। इस दिन सुबह साढ़े 10 बजे पीटरहॉफ में बैठक होगी, जिसमें कई महत्तवपूर्ण मामलों पर निर्णय लिए जाएंगे। पिछली कैबिनेट की बैठक में जो आधी रियायतें दी गई हैं, उनको पूरी तरह से खोलने पर फैसला होना संभावित है। बैठक में जो भी निर्णय राहतों को लेकर किए जाएंगे, वे केवल कोरेाना की स्थिति को देखते हुए ही लिए जाएंगे। वहीं, कांगड़ा जिला में डेल्टा प्लस वेरिएंट का एक मामला सामने आने के बाद स्थिति में बदलाव हो सकता है, क्योंकि इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। वैसे कैबिनेट की बैठक में कोचिंग सेंटर को ओपन करने को लेकर भी मामला लाया जा सकता है, क्योंकि इनको खोले जाने का लगातार दवाब सरकार पर बढ़ता जा रहा है।


वहीं, बसों में 50 फीसदी क्षमता पर भी सरकार निर्णय ले सकती है, जिसकी कैपेसिटी बढ़ाने पर कोई फैसला होगा। इसी तरह से धार्मिक आयोजन पर लगी बंदिशों को हटाने के बारे में सोचा जाएगा, वहीं शादियों में संख्या को बढ़ाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। विंटर स्कूलों को 15 जुलाई से खोलने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने दिया है, जिस पर भी कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है। इसके साथ ही यहां फैसला होगा कि किस तरह से स्कूलों को ओपन किया जाएगा। वहीं, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अभी अवकाश चल रहा है, जिन पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह से सरकारी महकमों में भर्तियों के मामले भी कैबिनेट की बैठक में लाए जाएंगे,क्योंकि सरकार ने बजट में नई भर्तियों की घोषणा कर रखी है, मगर कोरोना की वजह से मामले अधर में रह गए। अब मुख्य सचिव की ओर से सभी सचिवों को कैबिनेट बैठक के लिए एजेंडा भेजने को कहा गया है। पांच जुलाई तक एजेंडा क्लीयर कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

अवैध खनन में बीजेपी विधायक आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज