Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फतेहपुर में टिकट के दावेदार भगवान शंकर के दरबार मे लगे मन की मुरादे मांगने ।

भाजपा सही प्रत्याशी को उतारे उप चुनाव में नहीं तो इस बार मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं 


बडूखर / निशान्त शर्मा


 श्रावण मास के शुरू होने साथ साथ हिमाचल प्रदेश में होने वाले उप चुनाब की रफ्तार भी निरन्तर बढ़ती जा रहा है । हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में  दोनों दिग्गज भाजपा व  कांग्रेस पार्टियों के टिकट के दावेदारों की कतारें भी काफी लंबी लम्बी हैं । पिछले कुछ दिनों से फतेहपुर में एक नारा बहुत प्रचलित हो रहा है कि अब की बार पैराशुटी नही चलेगी । यह बात दोनों बड़ी पार्टीयो को अच्छा संकेत नहीं दे रहा । अब देखना यह है कि दोनों पार्टियों की हाईकमान क्या करती हैं और किस किस को टिकट देकर चुनाव में उतारती है । वहीं फतेहपुर में बर्ष 2009 से भाजपा लगातार हारती हुई नजऱ आई है ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. सुजान सिंह पठानिया जीतते आए हैं । 



जैसे हिमाचल के साथ साथ जिला भर अनलॉक हुआ है  क्षेत्र के वुद्धिजीवी लोग शाम ढलते ही पीपल या वट वृक्ष के नीचे उप चुनाव के बारे खूब गप्प शप्प लगाते हुए नजऱ आ रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री  स्व. राजा वीरभद्र सिंह के निधन के बाद राजनीति की सरगर्मियों में थोड़ी गिरावट जरूर आई है  पर फतेहपुर में उप चुनाव की सरगर्मियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं । 


भगवान शंकर का प्रिय महीना श्रवण मास में टिकट के दावेदार अपनी अपनी अमुक मनोकामनाएं करने की तैयारी में जुटे हुए हैं । 


अगर बात विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में भाजपा पार्टी की जाए तो बलदेव ठाकुर ने बर्ष 1990 में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी ओर बर्ष 2003 से भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यरता के साथ साथ पार्टी के कई पदों पर रह बहुत अच्छा निर्वाहन कर चुके हैं । जिसको देखते हुए पार्टी ने वर्ष 2012 में भाजपा प्रत्याशी बना कर विधानसभा के चुनाव में उतार दिया था । लेकिन 2009 से 2014 तक डाक्टर राजन सांसद थे और उन्होंने 2012 में  आज़ाद प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी सुधा सुशांत को चुनाव में उतार दिया था जिसके चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू