Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मक्कड़ पंचायत के स्वर्गीय प्रधान राकेश शर्मा की यादगार में लोगों ने किया रक्तदान

हमीरपुर , अमित पठानिया


(सलोनी)  मक्कड़ पंचायत में सहारा यूथ क्लब सौजन्य से कुढार स्कूल में मक्कड़ पंचायत के स्वर्गीय प्रधान राकेश शर्मा की यादगार में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बीजेपी प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा की हमारे भाई राकेश शर्मा की यादगार में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है और कहा की रक्तदान जीवनदान है। 


उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं । उन्होंने कहा कि अनायास  दुर्घटना  या  बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो  हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। इस दौरान सलोनी बाजार के व्यापारी और समाजसेवी संजय चौहान अनिल शर्मा यशपाल सहारा यूथ क्लब सचिव नरेंद्र मिंटू राजपूत सुरेश गर्ग सुरेश लखनपाल नंदलाल शर्मा नीरज कुमार परमवीर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू