Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड़ बिलिंग क्षेत्रों में पर्यटक नही कर रहे कोरोना के नियमों का पालन

पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन 

बैजनाथ रितेश सूद

सरकार ने अब बाहरी लोगों के लिए सभी बोर्डर खोल दिए है,जिस कारण काफी संख्या में रोजाना हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है,परंतु बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कोरोना नियमों का पालन नही कर रहे है,जिस कारण यह लोग संक्रमण को बढावा दे रहे है,ऐसा ही एक मामला बैजनाथ के बीड़ बिलिंग क्षेत्र से संबंधित है,जहां पर बिना किसी कोरोना संक्रमण के ख़ौफ़ से पर्यटक घूम रहे है,जिसके चलते वीरवार को बीड पंचायत,क्योर पंचायत,चौगान पंचायत,गुनेहड पंचायत सहित तिब्बतीयन कोलानी के पदाधिकारियों ने एसडीएम बैजनाथ को ज्ञापन दिया। 


बीड के प्रधान सुरेश ठाकुर,चौगान से निगेश कुमारी,गुनेहड के उपप्रधान दुंनी चंद और क्योर के उपप्रधान रोवन ने बताया  कि आजकल काफी संख्या में बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पर्यटक आ रहे है,और जब वो बिलिंग के टेक  ऑफ पॉइंट,लेंडिंग साईट सहित बाजारों में जा रहे है तो कोरोना के नियमों का पालन नही कर रहे है,और बिना मास्क के घूम रहे है,उन्होंने कहा कि जब बाहर से आने वाले पर्यटकों को मास्क लगाने और कोरोना के नियमों के पालन करने की बात करते है,तो वो कहते है कि हम लोगो ने वैकसिनेशन करवा ली है,और हमे किसी बात का कोई डर नही है,जब इस बारे में पंचायत के पदाधिकारी उनको समझाने का प्रयास करते है,तो पर्यटक उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते है।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीड़ बिलिंग क्षेत्र में जगह जगह कोरोना के नियमों की उलंघना के बोर्ड लगाकर उसमे जुर्माने की राशि अंकित की जाए,इसके साथ बीड में जो पुलिस चौकी है,उसमे स्टाफ बढाया जाए,ताकि वो समय समय पर इन क्षेत्रों में गश्त कर सके।इस मामले में एसडीएम सलीम आजम ने कहा कि जल्द इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों से बैठक की जाएगी और जो उनको समस्या आ रही है,उनका हल किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments