Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्व.कंवर हरिसिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर अन्नपूर्णा के माध्यम से अस्पताल में किया भोजन वितरण


👉हिमोत्कर्ष पालमपुर शाखा के पदाधिकारी भी रहे मौजूद

पालमपुर,रिपोर्ट

हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्व.कंवर हरिसिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा कार्य के आयोजन के तहत हिमोत्कर्ष पालमपुर शाखा व अन्नापूर्णा सोसाईटी ने पालमपुर अस्पताल में रोगियों के साथ आए तीमारदारों को भोजन वितरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन व अन्नापूर्णा सोसाईटी के संरक्षक विनय शर्मा, सोसाइटी के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा, उपाध्यक्ष मनोज रत्न व जतिंद्र बंटा,गोपेश भृगु,हिमोत्कर्ष प्रदेश संयुक्त सचिव मनोज कंवर,अश्विनी राणा,संजय रघुवंशी,डॉ राकेश कपिला,संजीव गोयल,संजय सूद,सुरजीत परमार व सीमा चौधरी ने स्व.कंवर हरिसिंह को श्रदासुमन अर्पित करते हुए समाज के लिए उनके योगदान को याद किया। विनय शर्मा ने कहा कि स्व.कंवर हरि सिंह ने पीडि़त मानवता की सेवा में अपना सारा जीवन लगा दिया।


 उन्होंने छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए ऊना में कन्या महाविद्यालय शुरू किया,जिसे अब सरकार ने अधिग्रहीत कर लिया है। विधवाओ के लिए हर माह फ्री राशन,विद्यार्थियों को छात्रवृति,बीमार रोगियों को आर्थिक मदद,दिव्यांगों की मदद के लिए शिविरेों का आयोजन,लड़कियों के लिए प्रशिक्षण संस्थान जैसे अनेकों जनहित के कार्य नि:स्वार्थ भाव से चलाए। उन्होंने कहा कि स्व.कंवर हरिसिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज सेवा के कार्यो को लगातार आगे बढ़ाएगें। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया।

स्व कुँवर हरि सिंह जी को पूर्व विधायक एवं रोटरी क्लब पालमपुर के चार्टर अध्यक्ष डॉ शिव कुमार,रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल,रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान राकेश विज व सचिव सुरिंदर ने भी श्रदांजलि दी।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू